जस्टिन बीबर की मां ने लोगों से अपने बेटे के लिए प्रार्थना करने की अपील की

सनसनीखेज किशोर पॉप गायक जस्टिन बीबर की मां पैटी मैलेट ने लोगों से आग्रह किया है कि वे उसके बेटे के लिए दुआ करें.कांटैक्टम्यूजिक ने खबर दी है कि मैलेट अपने 19 वर्षीय बेटे बीबर के स्वास्थ्य और व्यवहार संबंधी मामलों के बारे में तब से चिंतित है, जब से यह आरोप लगाया गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 11:56 AM

सनसनीखेज किशोर पॉप गायक जस्टिन बीबर की मां पैटी मैलेट ने लोगों से आग्रह किया है कि वे उसके बेटे के लिए दुआ करें.कांटैक्टम्यूजिक ने खबर दी है कि मैलेट अपने 19 वर्षीय बेटे बीबर के स्वास्थ्य और व्यवहार संबंधी मामलों के बारे में तब से चिंतित है, जब से यह आरोप लगाया गया कि वह(बीबर )नशीले पदार्थों का सेवन करता है.

मैलेट ने बताया, ‘‘मेरा विचार है कि कई लोग अद्भुत ईसाई मूल से मनोरंजन उद्योग में जाते हैं और वे वहां सही नैतिकता के साथ जाते हैं, परंतु वे किसी प्रकार से इस उद्योग में जाकर प्रभावित हो जाते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि लोग मुङो और मेरे बेटे जस्टिन बीबर को न भूलें. मैं उसके लिए रोजाना प्रार्थना करती हूं.’’मैलेट, जिसने बीबर को 17 वर्ष की उम्र में जन्म दिया था और स्वयं भी अतीत में नशीले पदार्थों के सेवन के मामलों में सामना किया था, ने बताया कि उसके बेटे के पार्टियों में जाने की आदतों को उसके व्यवहार के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘जस्टिन संघर्ष कर रहा है. इसलिए जब वह ठीक नहीं है उस वक्त उसे ठुकराओ मत और न ही उसकी निंदा करो. उसके लिए दुआ करो.’’