माइकल जैक्सन के चिकित्सक की दोषसिद्धि बरकरार

लॉस एंजिलिस : एक अपीली अदालत ने यह कहते हुए एकमत से माइकल जैकसन के चिकित्सक के खिलाफ अनजाने में हत्या की पुष्टी की है कि सुनवाई के दौरान ठोस साक्ष्य पेश किए गए.कैलिफोर्निया के द्वितीय ड्रिस्ट्रिक्ट कोर्ट ऑफ अपील ने कल अपना फैसला सुनाया. यह फैसला हृदय रोग विशेषज्ञ कोनराड मुर्रे के रिहा होने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2014 11:40 AM

लॉस एंजिलिस : एक अपीली अदालत ने यह कहते हुए एकमत से माइकल जैकसन के चिकित्सक के खिलाफ अनजाने में हत्या की पुष्टी की है कि सुनवाई के दौरान ठोस साक्ष्य पेश किए गए.कैलिफोर्निया के द्वितीय ड्रिस्ट्रिक्ट कोर्ट ऑफ अपील ने कल अपना फैसला सुनाया.

यह फैसला हृदय रोग विशेषज्ञ कोनराड मुर्रे के रिहा होने के तीन माह से भी कम समय बाद आया है. मुर्रे वर्ष 2009 में जैकसन की मौत के सिलसिले में बाद दो साल की जेल की सजा काट चुके हैं.

68 पृष्ठ के फैसले में मुर्रे के खिलाफ सबूतों की तफसील है.

Next Article

Exit mobile version