अपने नए संगीत एलबम की तैयारी कर रही हैं रिहाना

गायिका रिहाना अपने नए संगीत एलबम पर काम कर रही हैं. वह प्रोड्यूसर डीजे मस्टर्ड के साथ अपने इस आठवें एलबम के लिए इन दिनों रिकॉर्डिंग स्टूडियो का दौरा कर रही हैं.... एमटीवी ऑनलाइन की खबर के अनुसार 25 वर्षीय ‘वी फाउंड लव’ स्टार केटी पेरी के साथ एक युगल गीत गाने की योजना बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2014 10:34 AM

गायिका रिहाना अपने नए संगीत एलबम पर काम कर रही हैं. वह प्रोड्यूसर डीजे मस्टर्ड के साथ अपने इस आठवें एलबम के लिए इन दिनों रिकॉर्डिंग स्टूडियो का दौरा कर रही हैं.

एमटीवी ऑनलाइन की खबर के अनुसार 25 वर्षीय वी फाउंड लवस्टार केटी पेरी के साथ एक युगल गीत गाने की योजना बना रही हैं और अपने अगले एलबम पर काम कर रही हैं.डीजे मस्टर्ड ने कहा, ‘‘मैं आखिरकार रिहाना के साथ स्टूडियो जा रहा हूं। मैं बस वही कर रहा हूं जो उन्हें पसंद आए. मैं तब तक धुन सृजन जारी रखूंगा जब तक कि वह इसे पसंद न कर लें.’’