नहीं रहीं अभिनेत्री एलिसिया रहेट

हॉलीवुड अभिनेत्री एलिसिया रहेट का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. एलिसिया, ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त ‘गॉन विद द विंड’ फिल्म में काम करने वाले कुछ जीवित कलाकारों में से एक थी. डेली मिरर की खबरों के मुताबिक, अभिनेत्री का निधन दक्षिण कैलिफोर्निया के चाल्र्सटन स्थित घर में हुई जहां वह 2002 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2014 8:39 AM

हॉलीवुड अभिनेत्री एलिसिया रहेट का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. एलिसिया, ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त ‘गॉन विद द विंड’ फिल्म में काम करने वाले कुछ जीवित कलाकारों में से एक थी. डेली मिरर की खबरों के मुताबिक, अभिनेत्री का निधन दक्षिण कैलिफोर्निया के चाल्र्सटन स्थित घर में हुई जहां वह 2002 से रह रही थी. रहेट का जन्म जाजिर्या के सवाना में हुआ था. 1939 में आयी फिल्म में रहेट ने इंडियन विक्ल्स की भूमिका अदा की थी.