सबसे स्टाइलिश पुरुष हैं जस्टिन टिंबरलेक

लॉस एंजिलिस: गायक-अभिनेता जस्टिन टिंबरलेक को एक पत्रिका ने वर्ष के सबसे स्टाइलिश पुरुष के खिताब से नवाजा है.एस शोबिज की खबर के अनुसार, लाइफस्टाइल मैगजीन ने सबसे अच्छे कपड़े पहनने वाले सितारों की सूची जारी है जिसमें ‘सूट और टाई’ से चर्चित जस्टिन टिंबरलेक सबसे आगे रहे. 32 वर्षीय गायक ने संगीतकार फैरेल विलियम्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2013 3:13 PM

लॉस एंजिलिस: गायक-अभिनेता जस्टिन टिंबरलेक को एक पत्रिका ने वर्ष के सबसे स्टाइलिश पुरुष के खिताब से नवाजा है.एस शोबिज की खबर के अनुसार, लाइफस्टाइल मैगजीन ने सबसे अच्छे कपड़े पहनने वाले सितारों की सूची जारी है जिसमें ‘सूट और टाई’ से चर्चित जस्टिन टिंबरलेक सबसे आगे रहे. 32 वर्षीय गायक ने संगीतकार फैरेल विलियम्स को पछाड़ते हुए इस वार्षिक सूची में पहला स्थान हासिल किया. विलियम्स रनर अप रहे.

सूची में शेष दस स्थानों पर क्रमश: ईडी रेडमायने, ली ब्रॉन जेम्स, जस्टिन थेरॉक्स, डेविड बेकहम, कान्या वेस्ट, टॉम हिडलेस्टन, इदरिस एल्बा और जिम्मी फैलॉन शामिल हैं.

वोग की सूची में वर्ष 2013 की सबसे अच्छी पोशाक वाली महिलाओं की सूची में आर एंड बी स्टार रिहाना, मॉडल मिरांडा केर और अभिनेत्री केरी वाशिंगटन शामिल रहीं. इस सूची में लिली कॉलिन्स, केट ब्लैंशेट और कारा डेलीविंग्ने जैसी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं.