2016 में रिलीज होगी आइस एज 5

लॉस एंजिलिस : एनिमेशन फिल्म आइस एज श्रृंखला की पांचवीं फिल्म 15 जुलाई 2016 को रिलीज होगी. इस श्रृंखला की सभी फिल्में काफी सफल रही हैं. हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, फॉक्स ने इस बात की घोषणा की है कि इस श्रृंखला की अगली फिल्म आइस एज 5 वर्ष 2016 में आएगी.... हालांकि अगली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2013 10:49 AM

लॉस एंजिलिस : एनिमेशन फिल्म आइस एज श्रृंखला की पांचवीं फिल्म 15 जुलाई 2016 को रिलीज होगी. इस श्रृंखला की सभी फिल्में काफी सफल रही हैं. हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, फॉक्स ने इस बात की घोषणा की है कि इस श्रृंखला की अगली फिल्म आइस एज 5 वर्ष 2016 में आएगी.

हालांकि अगली फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई लेकिन पिछली फिल्म में प्रमुख किरदारों के लिए आवाज देने वाले रे रोमानो (मैनी), जॉन लेगुईजामो (सिड) और डेनिस लियरी (डिएगो द टाइगर) जैसे ज्यादातर कलाकारों की नई फिल्म में वापसी की संभावना है.

आइस एज श्रृंखला की पिछली फिल्म आइस एज : कॉन्टिनेंटल ड्रिफ्ट वर्ष 2012 में रिलीज हुई थी. माना जाता है कि इस फिल्म ने दुनियाभर में 87.49 करोड़ डॉलर की कमाई की थी.