फिल्मी चकाचौंध का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे विल फेरेल

लंदन : विल फेरेल कभी भी फिल्मी दुनिया का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. उन्हें पत्रकारिता का क्षेत्र पसंद था.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 46 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन का काफी समय मनोरंजन की दुनिया से दूरी बनाए रखने में बिता दिया क्योंकि वह अपने जीवन को अपने संगीतकार पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2013 10:52 AM

लंदन : विल फेरेल कभी भी फिल्मी दुनिया का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. उन्हें पत्रकारिता का क्षेत्र पसंद था.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 46 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन का काफी समय मनोरंजन की दुनिया से दूरी बनाए रखने में बिता दिया क्योंकि वह अपने जीवन को अपने संगीतकार पिता की तरह नहीं जीना चाहते थे.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 18 साल की उम्र तक अपना काफी समय मनोरंजन की दुनिया से दूरी बनाने में बिता दिया. मेरे पिता ली द राइटियस ब्रदर्स में एक कीबोर्ड वादक थे. मैं जानता हूं कि उनकी दुनिया कैसे उतार चढ़ाव भरी थी और जब मैं अपने अंतर्मन में यह सवाल करता कि क्या मुझे भी ऐसी दुनिया चाहिए तब जवाब आता-नहीं, कभी नहीं.’’

द ‘एंकरमैन 2’ के स्टार ने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह खेल कमेंटेटर बनना चाहते थे लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनके अंदर आदतन हास्य और अभिनेता मौजूद है.