गोमेज ने बीबर से डेटिंग की खबरों से किया इंकार

‘‘लव यू लाइक ए लव सांग’’ हिटमेकर सेलेना गोमेज ने अपने पुराने प्रेमी जस्टिन बीबर के साथ डेटिंग की खबरों से इनकार किया है. उसका कहना है कि वह सिंगल है.... 20 वर्षीय गायिका ने कहा कि वह हर तरह से उपलब्ध है. एसशोबिज ने यह खबर दी है. जब साक्षात्कारकर्ता ने उससे पूछा , […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

‘‘लव यू लाइक ए लव सांग’’ हिटमेकर सेलेना गोमेज ने अपने पुराने प्रेमी जस्टिन बीबर के साथ डेटिंग की खबरों से इनकार किया है. उसका कहना है कि वह सिंगल है.

20 वर्षीय गायिका ने कहा कि वह हर तरह से उपलब्ध है. एसशोबिज ने यह खबर दी है. जब साक्षात्कारकर्ता ने उससे पूछा , ‘‘ क्या तुम हर तरह से उपलब्ध हो ? ’’ इस पर गोमेज ने कहा , ‘‘हां. ’’गोमेज और बीबर इस वर्ष के शुरुआत में एक दूसरे से अलग हो गए थे. लेकिन इससे पहले दोनों दो साल तक साथ थे.