वर्ष 2013 के एमटीवी यूरोपियन म्यूजिक अवार्ड्स में प्रस्तुति देंगे ब्रूनो मार्स

लॉस एंजिलिस : वर्ष 2013 के एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्ड्स में शिरकत करने वाले सितारों के नामों में अब गायक ब्रूनो मार्स का नाम भी जुड़ गया है. वे भी इस समारोह में प्रस्तुति देंगे.एस शोबिज की खबर के अनुसार, वर्ष 2011 के बाद मार्स एमटीवी ईएमएज में दूसरी बार अपनी प्रस्तुति देंगे.... आने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2013 11:23 AM

लॉस एंजिलिस : वर्ष 2013 के एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्ड्स में शिरकत करने वाले सितारों के नामों में अब गायक ब्रूनो मार्स का नाम भी जुड़ गया है. वे भी इस समारोह में प्रस्तुति देंगे.एस शोबिज की खबर के अनुसार, वर्ष 2011 के बाद मार्स एमटीवी ईएमएज में दूसरी बार अपनी प्रस्तुति देंगे.

आने वाले इस कार्यक्रम में मार्स अपने हालिया एलबम ‘अनऑर्थोडॉक्स ज्यूकबॉक्स’ के गानों पर प्रस्तुति देंगे.

कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सितारों में हवाई के गायक के साथ पूर्व घोषित सितारे मिली सायरस, रॉबिन थिके, किंग्स ऑफ लियोन, इकोना पॉप, स्नूप डॉग, अफरोजैक, इमैजिन ड्रैगन्स, द किलर्स और केटी पेरी का नाम भी शामिल हैं.