जानें क्‍यों पहली ही मुलाकात में गागा ने टेलर को मारा था थप्पड

लंदन : पॉप स्टार लेडी गागा ने पहली बार मुलकात में चूमने के कारण टेलर किन्ने को चांटा जड़ दिया था क्योंकि उन्हें बिल्कुल भी इस हरकत का अंदाजा नहीं था. यह घटना ‘यू एंड आई’ के वीडियो सेट पर हुई थी. ‘कांटैक्टम्यूजिक’ के मुताबिक, गागा ‘शिकागो फायर’ के स्टार किन्ने से तब मिली थीं […]

लंदन : पॉप स्टार लेडी गागा ने पहली बार मुलकात में चूमने के कारण टेलर किन्ने को चांटा जड़ दिया था क्योंकि उन्हें बिल्कुल भी इस हरकत का अंदाजा नहीं था. यह घटना ‘यू एंड आई’ के वीडियो सेट पर हुई थी. ‘कांटैक्टम्यूजिक’ के मुताबिक, गागा ‘शिकागो फायर’ के स्टार किन्ने से तब मिली थीं जब वह 2011 में अपने एलबम ‘यू एंड आई’ के लिए सेट पर गयी थीं.

किन्ने ने कहा, ‘मुझे याद है, मैं गया और थिरकने लगा तथा मैंने उन्हें चूम लिया लेकिन वह स्तब्ध रह गयीं. वह उठीं और तुरंत मुझे चांटा जड़ दिया. एक बार फिर मैंने ऐसा ही किया लेकिन तब उन्होंने मुझे थप्पड नहीं मारा. बाद में उन्होंने थप्पड नहीं मारा मुझे. वह हमारा बहुत अच्छा समय था.’

इस घटना के बावजूद 35 वर्षीय अभिनेता का मानना है कि उनकी और उनकी मंगेतर की पहली ही मुलाकात से बहुत अच्छी बनने लगी थी और इसके बाद दोनों का रोमांस शुरु हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >