शादी करने की कोई योजना नहीं है ओपरा विनफ्रे की

लंदन: सेलिब्रिटी ओपरा विनफ्रे ने कहा है कि वह विवाह करने की इच्छुक नहीं हैं और कुंआरी रहते हुए ही इस दुनिया को अलविदा कहना चाहती हैं. ... कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, स्टेडमैन ग्राहम के साथ लगभग तीन दशक तक डेटिंग कर चुकीं, टॉक शो की 59 वर्षीय प्रस्तोता विनफ्रे ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2013 9:55 AM

लंदन: सेलिब्रिटी ओपरा विनफ्रे ने कहा है कि वह विवाह करने की इच्छुक नहीं हैं और कुंआरी रहते हुए ही इस दुनिया को अलविदा कहना चाहती हैं.

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, स्टेडमैन ग्राहम के साथ लगभग तीन दशक तक डेटिंग कर चुकीं, टॉक शो की 59 वर्षीय प्रस्तोता विनफ्रे ने बताया कि अपना इरादा बदलने की उनकी कोई योजना नहीं है.

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कुंआरी ही रहना चाहती हैं तो उन्होंने कहा ‘‘हां. मुझे लगता है कि यह मेरा अंतिम जबाव है.’’ हालांकि ‘द बटलर’ की स्टार ने स्वीकार किया कि जुलाई में स्विटजरलैंड में अपनी दोस्त टीना टर्नर की शादी के दौरान उनके दिल में भी परिणय सूत्र में बंधने का ख्याल आया था. लेकिन बाद में उनका मन बदल गया.