''अमेरिकन हॉरर स्टोरी'' के पांचवे सीज़न ''होटल'' में दिखेंगी पॉप स्टार लेडी गागा

लोस एंजेलिस:20 वीं सेंचुरी फॉक्स टेलीविजन की हॉरर संकलन टेलीविजन श्रंखला’अमेरिकन हॉरर स्टोरी’ के आगामी पांचवे सीज़न’होटल’ में पॉप स्टार लेडी गागा अभिनय करती दिखेंगी. डेडलाइन के मुताबिक गागा और चयन जैक्सन को लेकर पहले कुछ असमंजस की स्थिति थी लेकिन लेखक रेयान मर्फी ने मुद्दों का हल कर दिया है.मर्फी कहते है "लोग मुझसे […]

लोस एंजेलिस:20 वीं सेंचुरी फॉक्स टेलीविजन की हॉरर संकलन टेलीविजन श्रंखला’अमेरिकन हॉरर स्टोरी’ के आगामी पांचवे सीज़न’होटल’ में पॉप स्टार लेडी गागा अभिनय करती दिखेंगी.

डेडलाइन के मुताबिक गागा और चयन जैक्सन को लेकर पहले कुछ असमंजस की स्थिति थी लेकिन लेखक रेयान मर्फी ने मुद्दों का हल कर दिया है.मर्फी कहते है "लोग मुझसे पूछ रहे हैं ‘कितने गाने होंगे?’ और मैं कहता हूं ‘कोई गाना नहीं’. दिलचस्प है कि इस बार हम कई गायकों को ला रहे हैं". इस शो में गागा सारा पौलसन, कैथी बेट्स और च्लोई सेविगनी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ नजर आयेंगी.
‘अमेरिकन हॉरर स्टोरी: होटल’ में लॉस एंजिलिस के होटलों की खौफनाक कहानियां होंगी. मर्फी कहते हैं कि नया सीजन पहले की तुलना में और ज्यादा रोमांचक होगा. इसके कार्यकारी निर्माता डांटे डि लोरेटो और श्रृंखला रचनाकारों ब्रैड फलचक और रयान मर्फी कहते हैयह अक्टूबर 2015 में प्रीमियर के लिए सेट किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >