केवल एक केट मॉस है : कैम्बेल

हॉलीवुड अभिनेत्री नाओमी कैम्बेल केट मॉस और कैरा डेलेविंग्ने के बीच की जा रही तुलना से सहमत नहीं हैं और उनका मानना है कि उसकी सुपरमॉडल दोस्त का व्यक्तित्व बिल्कुल भिन्न है.... कांटैक्ट म्युजिक के अनुसार कैम्बेल का मानना है कि कैरा डेलेविंग्ने प्रतिभाशाली हो सकती है लेकिन उसकी पुरानी मित्र बिल्कुल अलग है.उन्होंने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 12:32 PM

हॉलीवुड अभिनेत्री नाओमी कैम्बेल केट मॉस और कैरा डेलेविंग्ने के बीच की जा रही तुलना से सहमत नहीं हैं और उनका मानना है कि उसकी सुपरमॉडल दोस्त का व्यक्तित्व बिल्कुल भिन्न है.

कांटैक्ट म्युजिक के अनुसार कैम्बेल का मानना है कि कैरा डेलेविंग्ने प्रतिभाशाली हो सकती है लेकिन उसकी पुरानी मित्र बिल्कुल अलग है.

उन्होंने कहा, ‘‘कैरा, कैरा डेलेविंग्ने है और केट, केट मॉस है. लोग ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उसकी लंबाई केट जितनी ही है. लेकिन केट एक ही रहेगी.’’