पुनर्वास केंद्र से निकलने के बाद लोहान के व्यवहार में हुआ सुधार

हाल में पुनर्वास केंद्र से बाहर आई अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने शराब छोड़ दी है और उनके व्यवहार में सुधार हुआ है.अदालत के आदेशानुसार लोहान पुनर्वास केंद्र रही थीं और वह इस वर्ष जुलाई में वहां से बाहर आई थीं.... ‘द डेली स्टार’ के अनुसार लोहान के दोस्त और लड़कों के बैंड ‘द वांटेंड’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 11:19 AM

हाल में पुनर्वास केंद्र से बाहर आई अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने शराब छोड़ दी है और उनके व्यवहार में सुधार हुआ है.अदालत के आदेशानुसार लोहान पुनर्वास केंद्र रही थीं और वह इस वर्ष जुलाई में वहां से बाहर आई थीं.

‘द डेली स्टार’ के अनुसार लोहान के दोस्त और लड़कों के बैंड ‘द वांटेंड’ के सदस्य मैक्स जोर्ज ने कहा कि उन्होंने लोहान को अपनी पार्टी में आमंत्रित किया था.

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने यह सुनिश्चित करने के लिए उन्हें बुलाया था कि वह ठीक हैं या नहीं. उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया है और वह अब पूरी तरह ठीक हैं.’’