अभिनेत्री पामेला एंडरसन और रिक सलोमन ने लिया तलाक

लॉस एंजिलिस : कनाडाई-अमेरिकी अभिनेत्री एवं ‘बेवाच’ अदाकारा पामेला एंडरसन और उनके व्‍यावसायी पति रिक सलोमन ने अपने तलाक को अंतिम रुप दे दिया है. दोनों ने वर्ष 2007 में शादी की थी. दोनों की उम्र 47 साल है.... पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, युगल ने एक संयुक्त बयान जारी कर तलाक की कटु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 3:21 PM

लॉस एंजिलिस : कनाडाई-अमेरिकी अभिनेत्री एवं ‘बेवाच’ अदाकारा पामेला एंडरसन और उनके व्‍यावसायी पति रिक सलोमन ने अपने तलाक को अंतिम रुप दे दिया है. दोनों ने वर्ष 2007 में शादी की थी. दोनों की उम्र 47 साल है.

पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, युगल ने एक संयुक्त बयान जारी कर तलाक की कटु प्रक्रिया के लिए माफी मांगी है. इसमें वह बयान भी शामिल है जब रिक ने एक बार पामेला को ‘सीरियल बेबी किलर’ कहा था.

उन्होंने कहा, ‘ सार्वजनिक तलाक के मामले कठोर और क्रूर हो सकते हैं. हमारे कारण किसी भी प्रक्रार की ठेस पहुंचने के लिए हम अपने परिवार के लोगों और दोस्तों से माफी मांगते हैं.’