”ऑस्‍कर पुरस्‍कार 2015” : सीमन्‍स ने जीता सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का खिताब…

लांस एंजल्‍स : फिल्‍म जगत का सबसे बड़ा पुरस्‍कार ‘ऑस्‍कर’ किसको मिलेगा, यह साफ होने में अब महज कुछ ही समय बाकी है. ऑस्‍कर के लिए नामित सभी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के धड़कनें तेज हैं.... जेके सीमन्स को उनकी फिल्‍म "व्हिप्‍लास" में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑसकर पुरस्‍कार जीत लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:31 AM

लांस एंजल्‍स : फिल्‍म जगत का सबसे बड़ा पुरस्‍कार ‘ऑस्‍कर’ किसको मिलेगा, यह साफ होने में अब महज कुछ ही समय बाकी है. ऑस्‍कर के लिए नामित सभी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के धड़कनें तेज हैं.

जेके सीमन्स को उनकी फिल्‍म "व्हिप्‍लास" में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑसकर पुरस्‍कार जीत लिया है. सीमन्स डेमियन चेजल की की एक फिल्म ‘व्हिप्‍लास’ में एक महत्वाकांक्षी जाज ड्रमर के रूप दिखे थे. इस फिल्‍म में उन्‍होंने एक क्रूर बैंड प्रशिक्षक का किरदार निभाया है.

https://twitter.com/SoReIatable/status/569669116711215104

सीमन्स को एक लंबे समय से चरित्र अभिनेता के लिए पहली बार सहायक अभिनेता का ऑस्‍कर पुरस्‍कार मिला है. सीमेन्स को जनवरी में गोल्डन ग्लोब पुरस्‍कार से भी नवाजा गया है.अवार्ड जीतते ही सीमन्‍स को बधाइयों का तांता लग गया. उनके सहयोगी कलाकारों और हॉलीवुड की हस्तियों ने उन्‍हें ट्वीट कर बधाइ दी.

‘बॉयहुड’ फिल्‍म में बेहतरीन अभिनय के लिए पेट्रीसिया आर्कुटी को सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्‍कार मिला. यह अवार्ड जीतने पर पेट्रीसिया को भी ढेर सारी बधाइयां मिली.

https://twitter.com/TheTweetOfGod/status/569700165998620673