मिली साइरस ने अपनी नई एलबम का नाम रखा ‘बैंगर्ज’

गायिका एवं अभिनेत्री मिली साइरस ने अपनी नई एलबम का नाम ‘बैंगर्ज’ रखा है.कांटेक्टम्युजिक के अनुसार मिली ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी आगामी स्टूडियो एलबम के शीर्षक का खुलासा किया.... उन्होंने अपने फोलोवर की संख्या एक करोड़ 30 लाख पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘‘ यदि आप यह नहीं जानते हैं कि मैंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 11:12 AM

गायिका एवं अभिनेत्री मिली साइरस ने अपनी नई एलबम का नाम ‘बैंगर्ज’ रखा है.कांटेक्टम्युजिक के अनुसार मिली ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी आगामी स्टूडियो एलबम के शीर्षक का खुलासा किया.

उन्होंने अपने फोलोवर की संख्या एक करोड़ 30 लाख पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘‘ यदि आप यह नहीं जानते हैं कि मैंने अपनी एलबम का नाम बैंगर्ज क्यों रखा तो इसे सुनने के बाद आप इसका कारण जान जाएंगे.20 वर्षीय गायिका ने पिछले महीने कहा था कि उनके फोलोवर की संख्या एक करोड़ 30 लाख पहुंचने के बाद वह विशेष घोषणा करेंगी और ऐसा होते ही उन्होंेने अपनी एलबम के नाम का खुलासा किया.