मैं रॉबर्ट पैटिंसन की बहन हूं : केटी पेरी

लंदन: केटी पेरी ने रॉबर्ट पैटिंसन के साथ रोमांस की अफवाहों की आलोचना करते हुए कहा है कि उन दोनों के बीच में अच्छी दोस्ती है.‘‘ट्वाईलाइट’’ अभिनेता के उनकी प्रेमिका क्रिस्टीन स्टीवर्ट से संबंध टूटने के बाद मई से पेरी और पैटिंसन के रोमांस की अफवाहें आने लगी थीं.... पेरी ने एले पत्रिका को दिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 4:08 PM

लंदन: केटी पेरी ने रॉबर्ट पैटिंसन के साथ रोमांस की अफवाहों की आलोचना करते हुए कहा है कि उन दोनों के बीच में अच्छी दोस्ती है.

‘‘ट्वाईलाइट’’ अभिनेता के उनकी प्रेमिका क्रिस्टीन स्टीवर्ट से संबंध टूटने के बाद मई से पेरी और पैटिंसन के रोमांस की अफवाहें आने लगी थीं.

पेरी ने एले पत्रिका को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘वह मेरे भाई की तरह है और मैं उनकी बड़ी बहन की तरह हूं. हम बस यूं ही साथ घूमते हैं.’’ 28 वर्षीय गायिका ने इससे पहले खुलासा किया था कि उन्होंने फोन पर संदेश भेजकर स्टीवर्ट के साथ सभी मामलों पर अपने मतभेद खत्म कर लिए हैं.