बच्चे को जन्म देने के बाद पहली बार सार्वजनिक रुप से दिखाई दीं करदाशियां

रियल्टी टी वी स्टार किम करदाशियां ने अपनी मां क्रिस जेन्नर के टीवी टॉक शो में शिरकत की. न्यूयार्क डेली न्यूज के अनुसार कुछ दिनों पहले एक बेटी को जन्म देने वाली 32 वर्षीय करदाशियां नए शो क्रिस में एक छोटे वीडियो संदेश में लंबे समय बाद सार्वजनिक रुप से दिखाई दीं.... करदाशियां ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 12:08 PM

रियल्टी टी वी स्टार किम करदाशियां ने अपनी मां क्रिस जेन्नर के टीवी टॉक शो में शिरकत की. न्यूयार्क डेली न्यूज के अनुसार कुछ दिनों पहले एक बेटी को जन्म देने वाली 32 वर्षीय करदाशियां नए शो क्रिस में एक छोटे वीडियो संदेश में लंबे समय बाद सार्वजनिक रुप से दिखाई दीं.

करदाशियां ने कहा, मां, मैं बस आपको नए शो के लिए बधाई देना चाहती हूं. मुझे इस बात का दुख है कि मैं व्यक्तिगत रुप से वहां नहीं आ सकती लेकिन इस समय मुझे घर पर रहना अच्छा लग रहा है. मैं आपको रोजाना देखती हूं और आप लाजवाब हैं. करदाशियां का संदेश सुनकर भावुक हुईं जेन्नर ने कहा, तुमने मुझे रला दिया.. धन्यवाद किमी.