क्रिस इवान्स रोमांटिक ड्रामा से करेंगे निर्देशन की शुरुआत

कैप्टन अमेरिका स्टार क्रिस इवान्स अब कैमरे के पीछे अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं. वह निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं और इसकी शुरुआत रोमांटिक ड्रामा ‘1:30 ट्रेन’ से करेंगे.डेडलाइन की खबर के अनुसार, इस फिल्म में इवान्स काम भी करेंगे. फिल्म दो अनजान लोगों की कहानी है जो मैनहट्टन में मिलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 12:05 PM

कैप्टन अमेरिका स्टार क्रिस इवान्स अब कैमरे के पीछे अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं. वह निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं और इसकी शुरुआत रोमांटिक ड्रामा ‘1:30 ट्रेन’ से करेंगे.डेडलाइन की खबर के अनुसार, इस फिल्म में इवान्स काम भी करेंगे. फिल्म दो अनजान लोगों की कहानी है जो मैनहट्टन में मिलते हैं और एक रात साथ में बिताते हैं.

फिल्म की पटकथा रोन बास ने लिखी है और इसके निर्माता मार्क केसेन, होवार्ड, कैरेन बाल्डविन, बिल इमेरमेन और वंडरलैंड साउंड एंड विजन्स मैकजी एंड मेरी वियोला हैं.