निक कैनन ने अमांदा बायनेस को लिखा पत्र

अभिनेता निक कैनन ने परेशानियों में घिरी स्टार अमांदा बायनेस को एक खुला पत्र लिखा है.ई न्यूज की खबर के अनुसार, बायनेस मनोवैज्ञानिक सलाह ले रही हैं और उन्हें लेकर कैनन बहुत चिंतित हैं.... ऑल दैट में बायनेस के साथ काम कर चुके कैनन ने कहा जिसे मैं परिवार का हिस्सा मानता हूं, उसके बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 11:59 AM

अभिनेता निक कैनन ने परेशानियों में घिरी स्टार अमांदा बायनेस को एक खुला पत्र लिखा है.ई न्यूज की खबर के अनुसार, बायनेस मनोवैज्ञानिक सलाह ले रही हैं और उन्हें लेकर कैनन बहुत चिंतित हैं.

ऑल दैट में बायनेस के साथ काम कर चुके कैनन ने कहा जिसे मैं परिवार का हिस्सा मानता हूं, उसके बारे में कई तरह के सवाल मुझे परेशान कर रहे हैं. पत्र में कैनन ने लिखा है मेरे कई दोस्त मुझसे उम्र में छोटे या बड़े हैं. लेकिन मैं सभी से एक बात कहता हूं किसी भी चीज की अधिकता बुरी होती है. चाहे वह प्रसिद्धि हो, धन हो, सेक्स हो, नशीली दवा हो या और कुछ हो. सब कुछ सीमा के अंदर ही रहना चाहिए.