रिहाना चाहती हैं क्रिस ब्राउन से दूर रहना

अपने टूर से ब्रेक लेकर लॉस एंजिलिस वापस जा रहीं आर एंड बी स्टार रिहाना का अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड क्रिस ब्राउन से मिलने का कोई इरादा नहीं है.हॉलीवुड लाइफ के अनुसार अपने सातवें एल्बम अनअपोलॉजेटिक के प्रमोशन के लिए लंबे टूर पर गईं 25 वर्षीय रिहाना ने घर वापस जाकर अपनी प्रस्तुति से ब्रेक लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 11:16 AM

अपने टूर से ब्रेक लेकर लॉस एंजिलिस वापस जा रहीं आर एंड बी स्टार रिहाना का अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड क्रिस ब्राउन से मिलने का कोई इरादा नहीं है.हॉलीवुड लाइफ के अनुसार अपने सातवें एल्बम अनअपोलॉजेटिक के प्रमोशन के लिए लंबे टूर पर गईं 25 वर्षीय रिहाना ने घर वापस जाकर अपनी प्रस्तुति से ब्रेक लेने का फैसला किया है.

खबर है कि इस दौरान गायिका अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड ब्राउन से दूर रहना चाहती हैं जिसने उस समय उनसे मारपीट की थी जब दोनों के बीच संबंध थे.