केट ब्लैंशेट का बेटा देता है उन्हें कैरियर से संबंधित सलाह

अभिनेत्री केट ब्लैंशेट का कहना है कि वूडी एलेन की फिल्म ब्लू जैसमीन से कोई खास प्रभावित नहीं होने के कारण उनका बेटा उनसे बड़ी और ब्लॉकबस्टर भूमिकाएं करने का आग्रह करता है.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 44 वर्षीय लॉर्ड ऑफ द रिंग्स स्टार का बेटा फिल्मी दुनिया को समझने लगा है और अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 11:16 AM

अभिनेत्री केट ब्लैंशेट का कहना है कि वूडी एलेन की फिल्म ब्लू जैसमीन से कोई खास प्रभावित नहीं होने के कारण उनका बेटा उनसे बड़ी और ब्लॉकबस्टर भूमिकाएं करने का आग्रह करता है.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 44 वर्षीय लॉर्ड ऑफ रिंग्स स्टार का बेटा फिल्मी दुनिया को समझने लगा है और अब उसने अपनी मां को कैरियर से संबंधित सलाह देनी भी शुरु कर दी है.

उन्होंने कहा, मैंने अपने 11 साल के बेटे को ब्लू जैसमीन की कहानी सुनाई जो कि अपर ईस्ट साइड :न्यूयार्क में: की एक महिला की असाधारण पतन की कहानी है. कहानी सुनने के बाद मेरे बेटे ने अपना सिर अपने हाथों में लेते हुए कहा, ममा आप कब ब्लॉकबस्टर फिल्में करेगी? लॉर्ड ऑफ रिंग्स, हॉबिट : एन अनएक्सपेक्टेड जर्नी और क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद भी ब्लैंशेट के बेटे को लगता है कि उनकी मां को और अच्छी भूमिकाओं वाली बड़ी फिल्में करनी चाहिए.