नई फिल्म में एक्शन अवतार में दिखेंगे एल्टन जॉन

गायक एल्टन जॉन जल्द ही फिल्म द सीक्रेट सर्विस में एक्शन करते और जबर्दस्त मारधाड़ करते नजर आएंगे.सन ऑनलाइन की खबर के अनुसार, निर्देशक मैथ्यू वॉगन चाहते हैं कि जॉन उनकी फिल्म में मेहमान भूमिका करें. यह फिल्म एक चित्रकथा पर आधारित होगी और अगले साल रिलीज होगी.\... एक सूत्र ने कहा, फिल्म द सीक्रेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 2:58 PM

गायक एल्टन जॉन जल्द ही फिल्म सीक्रेट सर्विस में एक्शन करते और जबर्दस्त मारधाड़ करते नजर आएंगे.सन ऑनलाइन की खबर के अनुसार, निर्देशक मैथ्यू वॉगन चाहते हैं कि जॉन उनकी फिल्म में मेहमान भूमिका करें. यह फिल्म एक चित्रकथा पर आधारित होगी और अगले साल रिलीज होगी.\

एक सूत्र ने कहा, फिल्म सीक्रेट सर्विस एक बड़ी ब्रिटिश फिल्म बनने जा रही है, इसलिए मैथ्यू चाहते हैं कि वह फिल्म में कुछ प्रतिष्ठित ब्रिटिश कलाकारों को शामिल करें और फिल्म में एल्टन को मारधाड़ करते हुए देखना एक सुनहरा अवसर होगा.मूल चित्रकथा को स्कॉट मार्क मिलर ने लिखा है.