स्टार वार्स एपिसोड 7 का हिस्सा नहीं हैं गोसलिंग

अभिनेता रेयान गोसलिंग स्टार वार्स एपिसोड 7 का हिस्सा बनने के लिए कतार में नहीं हैं. अभिनेता के प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी.एस शोबिज की खबर के अनुसार, 32 वर्षीय अभिनेता के बारे में खबरें आ रही थीं कि वह ल्यूक स्काईवॉकर के बेटे की भूमिका के लिए बातचीत कर रहे हैं.... साइट पर दावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 2:55 PM

अभिनेता रेयान गोसलिंग स्टार वार्स एपिसोड 7 का हिस्सा बनने के लिए कतार में नहीं हैं. अभिनेता के प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी.एस शोबिज की खबर के अनुसार, 32 वर्षीय अभिनेता के बारे में खबरें रही थीं कि वह ल्यूक स्काईवॉकर के बेटे की भूमिका के लिए बातचीत कर रहे हैं.

साइट पर दावा किया गया कि रिपोर्ट में सिर्फ गोसलिंग का ही नाम नहीं था. जे जे एब्राम्स के इस नए प्रोजेक्ट में काम करने के लिए जैक एफ्रॉन से भी बात की गई थी.

ओन्ली गॉड फॉरगिव्स के अलावा गोसलिंग टेरैंस मैलिक की लॉलेस में दिखाई देंगे.