डीजे खालिद ने निकी मिनाज के समक्ष रखा शादी का प्रस्ताव
डी जे खालिद ने गायिका निकी मिनाज को एमटीवी पर प्रसारित एक कार्यक्रम के दौरान संदेश के माध्यम से शादी का प्रस्ताव दिया.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, हालांकि अभी सुपर बास की स्टार को इस वीडियो का जवाब देना बाकी है.... खालिद ने वीडियो में कहा, निकी मिनाज, मैं एमटीवी पर हूं.. मैं पूरे […]
डी जे खालिद ने गायिका निकी मिनाज को एमटीवी पर प्रसारित एक कार्यक्रम के दौरान संदेश के माध्यम से शादी का प्रस्ताव दिया.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, हालांकि अभी सुपर बास की स्टार को इस वीडियो का जवाब देना बाकी है.
खालिद ने वीडियो में कहा, निकी मिनाज, मैं एमटीवी पर हूं.. मैं पूरे दिल से कहता हूं कि.. मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हें अपना बनाना चाहता हूं... निकी मिनाज क्या तुम मुझसे शादी करोगी ?उन्होंने आगे कहा, अगर तुम सोचने के लिए वक्त लेना चाहती हो, इस बात को मैं समझता हूं लेकिन आज मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि मैं इस बात को लेकर कितना गंभीर हूं.इसके बाद डी जे ने 10 कैरेट की एक हीरे की अंगूठी निकाली जो करीब पांच लाख अमेरिकी डॉलर की थी.
मिनाज इससे पहले खालिद के गीत ऑल आई डू इज विन में दिख चुकी हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह सब केवल प्रसिद्धि पाने के लिए किया गया. खालिद का नया एलबम कुछ ही महीनों में रिलीज होना है.
