डेविड फिंचर की गॉन गर्ल में होंगी रोजामंड पाइक

डेविड फिंचर की आने वाली फिल्म में बेन एफ्लेक के साथ बॉन्ड गर्ल रोजामंड पाइक नजर आएंगी. यह फिल्म गिलियन फ्लिन के चर्चित उपन्यास गॉन गर्ल पर आधारित होगी.फिल्म में पाइक एमी ड्यूनी का किरदार निभाएंगी जो अपनी शादी की पांचवी सालगिरह पर लापता हो जाती है और इस पूरे घटनाक्रम में पत्रकार से बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 2:52 PM

डेविड फिंचर की आने वाली फिल्म में बेन एफ्लेक के साथ बॉन्ड गर्ल रोजामंड पाइक नजर आएंगी. यह फिल्म गिलियन फ्लिन के चर्चित उपन्यास गॉन गर्ल पर आधारित होगी.फिल्म में पाइक एमी ड्यूनी का किरदार निभाएंगी जो अपनी शादी की पांचवी सालगिरह पर लापता हो जाती है और इस पूरे घटनाक्रम में पत्रकार से बार टेंडर बना उसका पति निक प्रमुख संदिग्ध के तौर पर देखा जाता है.

हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, फिल्म की इस भूमिका के लिए पाइक :34: से पहले चार्लीज थेरॉन, नताली पोर्टमैन और एमिली ब्लंट भूमिका को पाने की दौड़ में शामिल थीं.

फ्लिन ने ही इस फिल्म की पटकथा लिखी है और उन्होंने ही पत्रकारिता की नौकरी गंवाने के बाद गॉन गर्ल लिखी थी और अब तक दुनियाभर में इस किताब की लाखों प्रतियां बिक चुकी हैं.