जिमी फैलोन ने बेटी का नाम विनी रोज रखा

हाल में पिता बने हॉलीवुड के हास्य कलाकार जिमी फैलोन ने अपनी बेटी का नाम विनी रोज रखा है.ई ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, नैंसी के पति और लेट नाइट के 38 वर्षीय मेजबान ने अपनी बेटी का बहुत ही आकर्षक नाम रखा है.... जिमी ने कहा कि दो दिन बहुत मजेदार तरीके से बीते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2013 11:19 AM

हाल में पिता बने हॉलीवुड के हास्य कलाकार जिमी फैलोन ने अपनी बेटी का नाम विनी रोज रखा है.

ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, नैंसी के पति और लेट नाइट के 38 वर्षीय मेजबान ने अपनी बेटी का बहुत ही आकर्षक नाम रखा है.

जिमी ने कहा कि दो दिन बहुत मजेदार तरीके से बीते जिनमें से एक दिन कल का था.

उन्होंने कहा, मैं भावनाओं में बह गया. मैं एक बहुत ही प्यारी बच्ची का पिता हूं. वह बहुत प्यारी है. उसका नाम विनी रोज फैलोन रखा गया है.