जस्टिन बीबर की मां ने कहा, मेरे बिगड़ैल बेटे के बारे में न पूछो
लॉस एंजिलिस : किशोर पॉप गायक जस्टिन बीबर की मां पैटी मैलेटी ने अपने बेटे से संबंधित प्रश्नों को नकारते हुए कहा कि वह अपने बेटे के बारे में कुछ भी बात नहीं करना चाहतीं.रडार ऑनलाइन की खबर के अनुसार, मैलेटी( 38 )ओटावा में बुक साइनिंग इवेंट से संबंधित समारोह में बोल रही थीं. उनकी […]
लॉस एंजिलिस : किशोर पॉप गायक जस्टिन बीबर की मां पैटी मैलेटी ने अपने बेटे से संबंधित प्रश्नों को नकारते हुए कहा कि वह अपने बेटे के बारे में कुछ भी बात नहीं करना चाहतीं.रडार ऑनलाइन की खबर के अनुसार, मैलेटी( 38 )ओटावा में बुक साइनिंग इवेंट से संबंधित समारोह में बोल रही थीं. उनकी नई पुस्तक नाउव्हेयर बट अप : द स्टोरी ऑफ जस्टिन बीबर्स मॉम में उनके जीवन के संघर्ष की कहानी है.
उन्होंने कहा, आज सुर्खियों में जो कुछ भी है मैं उसकी परवाह नहीं करती. कई लोग हैं जिन्हें उम्मीद और प्रेरणा की जरुरत पड़ती है. मैलेटी कहा, आज मेरा बेटा जो कुछ भी है या कल जो कुछ भी रहेगा, उससे ये तस्वीर नहीं बदल सकती. मैं यहां लोगों के साथ अपनी कहानी साझा करने आई हूं क्योंकि मेरी कहानी उनमें उम्मीद की किरण भर सकती है. बीबर :19: ने हाल ही में अपनी मां की आंखों का टैटू अपनी बांह पर बनवाया था.
