मोर्टडेकई में नजर आएंगे ग्वानेथ और मैकग्रेगर

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप के बाद अब खबर है कि मोर्टडेकई फिल्म में काम करने के लिए ग्वानेथ पाल्ट्रो और ईवान मैकग्रेगर से बातचीत की जा रही है.वैराइटी के खबरों के मुताबिक, डेप को पहले ही इस फिल्म में काम करने के लिए अनुबंधित कर लिया गया है. ... यह फिल्म किरिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2013 11:08 AM

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप के बाद अब खबर है कि मोर्टडेकई फिल्म में काम करने के लिए ग्वानेथ पाल्ट्रो और ईवान मैकग्रेगर से बातचीत की जा रही है.वैराइटी के खबरों के मुताबिक, डेप को पहले ही इस फिल्म में काम करने के लिए अनुबंधित कर लिया गया है.

यह फिल्म किरिल बोंफिगलिओली के ग्रेट मोर्टडेकई मस्टैश मिस्टरी पर आधारित है.

खबरों के अनुसार अभी तक पाल्ट्रो और मैकग्रेगर कौन सी भूमिका अदा करेंगे, यह स्पष्ट नहीं है.

निर्देशक डेविड कोप हास्य पर आधारित अपराध उपन्यास को फिल्म के रुप में पर्दे पर उतारेंगे.