पीटर सार्सगार्ड नहीं करेंगे हिंसा प्रधान फिल्में

बहुचर्चित लिंडा लवलेस की जीवनी पर आधारित फिल्म में अभिनय करने के बाद अभिनेता सार्सगार्ड ने तय कर किया है कि वे अब और हिंसा प्रधान फिल्में नहीं करेंगे.इस फिल्म में अभिनेता ने व्यस्क अभिनेत्री से पोर्न विरोधी वकील बनीं महिला के प्रबंधक और पति चक ट्रेनर की भूमिका निभाई है. ... वह यह बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2013 11:27 AM

बहुचर्चित लिंडा लवलेस की जीवनी पर आधारित फिल्म में अभिनय करने के बाद अभिनेता सार्सगार्ड ने तय कर किया है कि वे अब और हिंसा प्रधान फिल्में नहीं करेंगे.

इस फिल्म में अभिनेता ने व्यस्क अभिनेत्री से पोर्न विरोधी वकील बनीं महिला के प्रबंधक और पति चक ट्रेनर की भूमिका निभाई है.

वह यह बात स्वीकार करते हैं कि इस अनुभव ने उन्हें भविष्य में कॅरियर के विकल्पों पर दोबारा गौर करने के लिए प्रोत्साहित किया.

उन्होंने कहा, मैं यह और नहीं चाहता. सच में नहीं. मैं फिल्मों में हिंसक और कामुक दृश्यों दोनों के लिए ही अपनी रुचि खो चुका हूं.