ब्रिटिश कामेडियन मेल स्मिथ का निधन

लंदन : ब्रिटेन के कामेडी जगत के मशहूर अभिनेता और लेखक मेल स्मिथ का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया है. वह 60 साल के थे.स्मिथ अपने साथी कामेडी कलाकार ग्रिफ रीस जोंस के साथ ‘‘नाट दी नाइन ओ क्लोक न्यूज’’ से चर्चाओं में आए थे. स्मिथ के हास्य बोध ने अगली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2013 10:55 AM

लंदन : ब्रिटेन के कामेडी जगत के मशहूर अभिनेता और लेखक मेल स्मिथ का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया है. वह 60 साल के थे.स्मिथ अपने साथी कामेडी कलाकार ग्रिफ रीस जोंस के साथ ‘‘नाट दी नाइन क्लोक न्यूज’’ से चर्चाओं में आए थे. स्मिथ के हास्य बोध ने अगली पीढ़ी के बहुत से हास्य कलाकारों को प्रेरित किया.

स्मिथ
और जान की कंपनी टाकबैक प्रोडक्शन ने कई ब्रिटिश कलाकारों जैसे साशा बैरोन कोहेन के एली जी तथा स्टीव कुगान के मजेदार ऐलन पेट्रिज जैसे चरित्रों को दुनिया की नजरों में लाने में अहम भूमिका अदा की.लंदन में पैदा हुए स्मिथ ने छह साल की उम्र से ही नाटकों का निर्देशन शुरु कर दिया था. उन्होंने आक्सफोर्उ में एक्सपेरिमेंटल साइकोलोजी का अध्ययन किया. उनके एजेंट माइकल फोस्टर ने बताया कि स्मिथ का कल लंदन में अपने घर में निधन हुआ. उनके परिवार में उनकी पत्नी पैम है.