महिलाओं को एक-दूसरे के प्रति संवेदनशील होना चाहिए : पाल्ट्रो ग्वेनेथ

लॉस एंजिलिस : जानीमानी हॉलीवुड अभिनेत्री ग्वेनेथ पाल्ट्रो का कहना है कि महिलाओं को एक दूसरे के प्रति ईष्या की भावना रखने के बजाय संवेदनशील होना चाहिए. उन्‍होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं हैं सारी महिलायें ऐसी होती है लेकिन ज्‍यादातर महिलाओं में ईर्ष्‍या की भावना देखने को मिलती है.... पीपल मैगजीन की खबर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 11:18 AM

लॉस एंजिलिस : जानीमानी हॉलीवुड अभिनेत्री ग्वेनेथ पाल्ट्रो का कहना है कि महिलाओं को एक दूसरे के प्रति ईष्या की भावना रखने के बजाय संवेदनशील होना चाहिए. उन्‍होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं हैं सारी महिलायें ऐसी होती है लेकिन ज्‍यादातर महिलाओं में ईर्ष्‍या की भावना देखने को मिलती है.

पीपल मैगजीन की खबर के अनुसार, 42 वर्षीय पाल्ट्रो ने हार्पर्स बाजार यूके को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वह यह नहीं समझ पातीं कि कुछ महिलाएं दूसरों को क्‍यों नुकसान पहुंचना चाहती हैं. उन्हें दूसरों को तकलीफ दे कर क्यों खुशी मिलती है?

पाल्ट्रो ने कहा,’ महिलाओं को यह विचार करने की जरुरत है कि आखिर वह क्यों दूसरी महिला के प्रति गहरी ईष्र्या रखती हैं. वह किसी दूसरे को नकारात्मक रुप में ही क्यों देखने की कोशिश करती हैं, उन्हें इसमें क्यों खुशी मिलती है.’उन्होंने यह भी कहा कि कई लड़किया ऐसी भी हैं जो सकारात्मक सोच रखती हैं और एक दूसरे से प्यार करती हैं. पाल्ट्रो के अनुसार, यह बदलाव अच्छा है.