ब्रेकअप से दुखी हैं निकोल शेरजिंगर

लंदन: गायिका निकोल शेरजिंगर ने फामरूला वन चालक लुईस हेमिल्टन के साथ अपना ब्रेकअप होने के साफ संकेत दिए हैं. कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार रियलिटी शो ‘एक्स फैक्टर’ की निर्णायक 35 वर्षीय शेरजिंगर ने कार्यक्रम के लिए चल रहे ऑडिशन के दौरान एक भावुक गीत सुनकर अपने अलगाव के बारे में बताया.... गाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

लंदन: गायिका निकोल शेरजिंगर ने फामरूला वन चालक लुईस हेमिल्टन के साथ अपना ब्रेकअप होने के साफ संकेत दिए हैं. कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार रियलिटी शो ‘एक्स फैक्टर’ की निर्णायक 35 वर्षीय शेरजिंगर ने कार्यक्रम के लिए चल रहे ऑडिशन के दौरान एक भावुक गीत सुनकर अपने अलगाव के बारे में बताया.

गाना सुनने के बाद शेरजिंगर ने कहा, ‘‘इसने मेरे दिल के तार झकझोर दिए’’ और इसके भावुक बोलों ने किसी रिश्ते के खत्म होने के भावों को दर्शाया. ब्रेकअप को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत बुरा होता है.. सच में…’’ शेरजिंगर और हेमिल्टन ने अपने-अपने काम में बहुत ज्यादा व्यस्त होने की वजह से अपना पांच साल पुराना प्रेम संबंध खत्म कर लिया.