जेसी जे के पास प्यार के लिए समय नहीं

गायिका जेसी जे के पास प्यार करने के लिए समय नहीं है क्योंकि वह अपने संगीत और करियर को लेकर बहुत व्यस्त हैं.... ‘प्राइस टैग’ गाने की गायिका खुलेआम अपने बाईसेक्चुअल होने की बात स्वीकार कर चुकी हैं. जेसी का कहना है कि उनके पास किसी प्रेम संबंध में पड़ने के लिए पर्याप्त समय नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

गायिका जेसी जे के पास प्यार करने के लिए समय नहीं है क्योंकि वह अपने संगीत और करियर को लेकर बहुत व्यस्त हैं.

‘प्राइस टैग’ गाने की गायिका खुलेआम अपने बाईसेक्चुअल होने की बात स्वीकार कर चुकी हैं. जेसी का कहना है कि उनके पास किसी प्रेम संबंध में पड़ने के लिए पर्याप्त समय नहीं है.

कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार 25 वर्षीय गायिका ने कहा, ‘‘मैं अपने काम में मशगूल हूं। मैं अच्छी बेटी, अच्छी बहन, अच्छी दोस्त बनाना चाहती हूं. हां, प्यार को लेकर कहूं तो मैं जिस प्रेम की हकदार हूं मुझे वैसा प्रेम करने वाले की ही मेरे जीवन में जगह होगी. तब तक के लिए.. मेरे पास मेरा कुत्ता है.’’