साल 2014 मेरे लिए बेहद शानदार रहा : एंजेलिना जोली

लंदन: जानीमानी हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली के लिए वर्ष 2014 बहुत शानदार रहा. उनका कहना है कि शादी होने और फिल्म ‘अनब्रोकन’ के रिलीज होने के कारण उनका यह साल बेहद शानदार रहा.... कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 39 वर्षीय अभिनेत्री-निर्देशक इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि उनकी नई फिल्म ‘अनब्रोकन’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 1:38 PM

लंदन: जानीमानी हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली के लिए वर्ष 2014 बहुत शानदार रहा. उनका कहना है कि शादी होने और फिल्म ‘अनब्रोकन’ के रिलीज होने के कारण उनका यह साल बेहद शानदार रहा.

कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 39 वर्षीय अभिनेत्री-निर्देशक इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि उनकी नई फिल्म ‘अनब्रोकन’ के लिए ऑस्कर की चर्चा हो रही है.

जीवन के सबसे खूबसूरत साल के बारे में पूछे जाने पर एंजेलिना ने कहा,’मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही आयेगा. लेकिन यह साल बेहद शानदार रहा. मैंने अपने प्रेमी से शादी की, मेरा बेटा मैडोक्स किशोर हो गया है और मैं इस फिल्म को दुनिया के सामने लेकर आयी.’