नई यात्रा की योजना बना रहा है रॉकबैंड ‘रोलिंग स्टोन’

ब्रिटिश रॉक बैंड रोलिंग स्टोन फिलहाल ‘50 एंड काउंटिंग’ यात्रा पर विश्व भ्रमण कर रहा है. लेकिन उन्होंने अपने बैंड के 60वें सालगिरह पर भी विश्व भ्रमण की योजना बनानी शुरु कर दी है.... कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, इस चर्चित बैंड में माइक जैगर, कीथ रिचर्ड्स, रोनी वुड और चार्ली वाट्स शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

ब्रिटिश रॉक बैंड रोलिंग स्टोन फिलहाल ‘50 एंड काउंटिंग’ यात्रा पर विश्व भ्रमण कर रहा है. लेकिन उन्होंने अपने बैंड के 60वें सालगिरह पर भी विश्व भ्रमण की योजना बनानी शुरु कर दी है.

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, इस चर्चित बैंड में माइक जैगर, कीथ रिचर्ड्स, रोनी वुड और चार्ली वाट्स शामिल हैं. पिछले साल उन्होंने अपने बैंड की 50 वीं सालगिरह पर ‘50 एंड काउंटिंग’ वल्र्ड टूर शुरु किया था.

बैंड में गिटारवादक रिचर्ड्स ने कहा, ‘‘रोलिंग स्टोन के साथ काम करने का मौका मैं नहीं गंवा नहीं सकता.’’