सिमोन कोवेल ने खरीदी स्पोर्ट्स कार

मीडिया मुगल के नाम से चर्चित सिमोन कोवेल ने अपनी रोल्स रॉयस कार बेच दी और 850,000 पाउंड में एक नई कार खरीदी है. यह एक स्पोर्ट्स कार है.... सन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, 53 वर्षीय करोड़पति टीवी प्रोड्यूसर ने एक ‘कैथरहम सेवन’ नामक कार खरीदी है. हालांकि इस कार में अभी उन्हें छत, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

मीडिया मुगल के नाम से चर्चित सिमोन कोवेल ने अपनी रोल्स रॉयस कार बेच दी और 850,000 पाउंड में एक नई कार खरीदी है. यह एक स्पोर्ट्स कार है.

सन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, 53 वर्षीय करोड़पति टीवी प्रोड्यूसर ने एक ‘कैथरहम सेवन’ नामक कार खरीदी है. हालांकि इस कार में अभी उन्हें छत, एयरकॉन, इलेक्ट्रिक खिड़कियां और कालीन आदि का काम कराना होगा.

कोवेल ने बताया कि पिछले सप्ताह इस कार की सवारी करने के बाद उन्हें यह पसंद आ गयी और उन्होंने ‘बॉयज टॉय’ खरीदने में देर नहीं की.