ईवा के घर आयी नन्हीं परी

हॉलीवुड दम्पत्ति ईवा मेंडिस और रेयान गोसलिंग उस समय बेहद भावुक हो गये जब उन्होंने अपनी बच्ची की किलकारी सुनी. दोनों पिछले कई दिनों से डेट कर रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों सितंबर 2011 से रिलेशनशिप में थे. वेबसाइट "ईऑनलाइन डॉट कॉम" की माने तो शुक्रवार को ईवा ने एक बहुत प्यारी बच्ची […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 18, 2014 11:17 AM

हॉलीवुड दम्पत्ति ईवा मेंडिस और रेयान गोसलिंग उस समय बेहद भावुक हो गये जब उन्होंने अपनी बच्ची की किलकारी सुनी. दोनों पिछले कई दिनों से डेट कर रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों सितंबर 2011 से रिलेशनशिप में थे.

वेबसाइट "ईऑनलाइन डॉट कॉम" की माने तो शुक्रवार को ईवा ने एक बहुत प्यारी बच्ची को जन्म दिया. एक सूत्र ने कहा, "यह मेंडिस और गोसलिंग के लिए बेहद भावुकता भरा पल था. जब उन्होंने पहली बार अपनी बेटी को देखा, तो दोनों की आंखों में आंसू थे."

गोसलिंग (33) बिना तामझाम के गोपनीय रूप से अपनी बेटी और उसकी मां को लेकर लॉस फेलिज स्थित अपने बंगले पर वापस आए. बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है. दोनों अपने पहले बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version