लेस्‍ली मान अब ”वेकेशन” में

हॉलीवुड अभिनेत्री लेस्ली मान कॉमेडी फिल्‍म में काम करने जा रही है. चेवी चेस अभिनीत जॉन ह्यूजेस 1980 क्लासिक कॉमेडी की रीमेक करने जा रही है. उनकी इस आगामी फिल्म का नाम ‘वेकेशन’ होगा. फिलहाल लेस्‍ली फिल्‍म में अभिनय करने के लिए बातचीत कर रही है.... हॉलीवुड रिर्पोटर के अनुसार पहले से ही एड हेल्म्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 9:41 AM

हॉलीवुड अभिनेत्री लेस्ली मान कॉमेडी फिल्‍म में काम करने जा रही है. चेवी चेस अभिनीत जॉन ह्यूजेस 1980 क्लासिक कॉमेडी की रीमेक करने जा रही है. उनकी इस आगामी फिल्म का नाम ‘वेकेशन’ होगा. फिलहाल लेस्‍ली फिल्‍म में अभिनय करने के लिए बातचीत कर रही है.

हॉलीवुड रिर्पोटर के अनुसार पहले से ही एड हेल्म्स और क्रिस्टीना एप्‍पलगेट ने पुष्टि की है इस नई फिल्‍म के आने से पहले वे अपनी फिल्‍मों की शूटिंग समाप्‍त कर देंगे.

क्रिस हेम्‍सवर्थ और चार्ली डे ने फिल्‍म के बारे में बताया कि,’फिल्‍म में औड्रे ग्रिसवोर्ड वुमेन स्‍टार 42 का किरदार निभाएंगी जो फिल्‍म में हेम्‍सवोर्थ नामक किरदार से शादी करेगी.

फिल्‍म में रस्‍टी ग्रिसवोल्‍ड नामक व्‍यक्ति जो क्‍लार्क ग्रिसवोल्‍ड का बेटा है जो अपने फैमिली और अपनी बहन को एक करने के लिए रोड टि्रप पर लेकर जाता है. इस फिल्‍म के निर्देशक जॉन फ्रेनसीस डैली और जोनाथन गोल्‍डस्‍टेन है.