‘द गुड वाइफ’ में नजर आएंगे केली मैक्लाचलन

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अभिनेता केली मैक्लाचलन एक बार फिर ‘द गुड वाइफ’ में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे. डेडलाइन की खबर के मुताबिक, ‘ट्विन पीक्स’ के 55 वर्षीय अभिनेता ने जोश पेरोटी नामक वकील की भूमिका अदा की थी और अब एल्सबेथ की भूमिका अदा करेंगे. इससे पहले यह भूमिका कैरी प्रेस्टोन निभा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2014 10:23 AM

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अभिनेता केली मैक्लाचलन एक बार फिर ‘द गुड वाइफ’ में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे. डेडलाइन की खबर के मुताबिक, ‘ट्विन पीक्स’ के 55 वर्षीय अभिनेता ने जोश पेरोटी नामक वकील की भूमिका अदा की थी और अब एल्सबेथ की भूमिका अदा करेंगे. इससे पहले यह भूमिका कैरी प्रेस्टोन निभा रहे थे.

प्रेस्टोन ने बताया कि मुझे अभी तक कोई पटकथा नहीं मिली है. केवल एक बात मुझे पता है कि मैं और वो मिल कर कुछ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें एक बार फिर से केली के साथ काम करने का इंतजार है.