बडे स्क्रीन पर दिखेगा केटी प्राइस का जीवन

न्यूयॉर्क : मॉडल केटी प्राइस के बारे में खबर है कि वह अपनी पांच आत्मकथाओं को बडे पर्दे पर लाने के लिए अमेरिकी प्रकाशन कंपनी सिमोन एंड शस्टर से बात कर रही हैं.... हफिंगटन पोस्ट के अनुसार तीन बार शादी कर चुकी पूर्व ग्लैमर मॉडल ने पिछले हफ्ते अपने पांचवें बच्चे को जन्म दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2014 8:36 AM

न्यूयॉर्क : मॉडल केटी प्राइस के बारे में खबर है कि वह अपनी पांच आत्मकथाओं को बडे पर्दे पर लाने के लिए अमेरिकी प्रकाशन कंपनी सिमोन एंड शस्टर से बात कर रही हैं.

हफिंगटन पोस्ट के अनुसार तीन बार शादी कर चुकी पूर्व ग्लैमर मॉडल ने पिछले हफ्ते अपने पांचवें बच्चे को जन्म दिया है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘प्रकाशकों का मानना है कि केटी की उठा पटक से भरी जिन्दगी को देखने के लिए लोगों में जबर्दस्त उत्साह होगा। वे हमेशा से बडे विक्रेता रहे हैं और अब वे उनके जीवन पर फिल्म के लिए आधार तैयार कर सकते हैं.’’

फिल्म बनने पर प्राइस इसमें खुद अपनी भूमिका नहीं करेंगी, लेकिन उन्होंने एक खास महिला के बारे में सोच रखा है जो उनकी भूमिका निभाएगी और वह महिला अभिनेत्री कारमेन एलेक्ट्रा हो सकती है. सूत्र ने कहा, ‘‘केटी कारमेन एलेक्ट्रा को हमेशा से पसंद करती आयी है और उन्हें लगता है कि दोनों कई तरह से आपस में मिलती जुलती हैं.