अस्पताल में भर्ती हुईं लेडी गागा

लॉस एंजिलिस : डेनवर, कोलोराडो में कंसर्ट के दौरान पॉप सनसनी लेडी गागा को अल्टीट्यूड सिकनेस (उंचाई से डर लगना) के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया.एस शोबिज की खबर के अनुसार, 28 वर्षीय गायिका ने ऑक्सीजन मास्क पहने हुई अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘‘अल्टीट्यूड सिकनेस कोई मजाक […]

लॉस एंजिलिस : डेनवर, कोलोराडो में कंसर्ट के दौरान पॉप सनसनी लेडी गागा को अल्टीट्यूड सिकनेस (उंचाई से डर लगना) के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया.एस शोबिज की खबर के अनुसार, 28 वर्षीय गायिका ने ऑक्सीजन मास्क पहने हुई अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘‘अल्टीट्यूड सिकनेस कोई मजाक नहीं है. ’’

यह पहली बार नहीं है जब गागा को अस्पताल में भर्ती होना पडा. गत अप्रैल महीने में ही गायिका को अपनी अक्ल दाढ उखडवाने के लिए ऑपरेशन से गुजरना पडा था. गागा अपने एलबम ‘पोक फेस’ से काफी चर्चित हुई थीं.गागा का अगला कार्यक्रम सीएटल में होने वाला है. जहां वह ‘आर्ट रेव : द आर्टपॉप बॉल’ यात्रा के दौरान अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >