व्यंग्यात्मक कार्यक्रम का निर्माण करेंगी एलेना पोम्पीओ

लॉस एंजिलस: ‘ग्रेज एनाटोमी’ की अभिनेत्री एलेना पोम्पीओ अब व्‍यंग्‍यात्‍मक कार्यक्रम का निर्माण करने जा रही है. एलेन ने बताया कि वह ‘डेट’ उपन्यास पर आधारित नई एबीसी फैमिली श्रृंखला का निर्माण करने के लिए तैयार हैं.... हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक राशेल कारे के 2013 के ‘डेट’ उपन्यास पर बनने वाला कार्यक्रम इसी नाम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 12:11 PM

लॉस एंजिलस: ‘ग्रेज एनाटोमी’ की अभिनेत्री एलेना पोम्पीओ अब व्‍यंग्‍यात्‍मक कार्यक्रम का निर्माण करने जा रही है. एलेन ने बताया कि वह ‘डेट’ उपन्यास पर आधारित नई एबीसी फैमिली श्रृंखला का निर्माण करने के लिए तैयार हैं.

हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक राशेल कारे के 2013 के ‘डेट’ उपन्यास पर बनने वाला कार्यक्रम इसी नाम का होगा और 44 वर्षीय अभिनेत्री इसमें कार्यकारी निर्माता होंगी.

डेट करीब 20 वर्षीय लेखिका की कहानी बताता है जो कॉलेज का कर्ज चुकाने के लिए ट्यूटर का काम करती है. उसे पता चलता है कि जितने लोगों को वह जानती है, वे किसी न किसी के कर्ज में डूबे हैं.

यह 2008 की न्यूयॉर्क की आर्थिक मंदी का व्यंग्यात्मक वर्णन करेगी.एलेन इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्‍साहित है क्‍योंकि वह इसमें कर्ज में डूबे लोगों के बारे में बताने वाली है.