ट्विटर पर फूटा केटी का गुस्सा,पति की प्रेमिकाओं पर जमकर बरसी

पूर्व मॉडल केटी प्राइस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर धमाकेदार खुलासा किया है. केटी ने अपने पति कीरान हेलर के साथ अपनी दो पूर्व मित्रों का प्रेमसंबंध होने का दावा करते हुए उनपर जमकर बरसीं.... वेबसाइट ‘कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ के मुताबिक, केटी ट्विटर पर क्रिसी थॉमस और जेन पाउंटनी को भला-बूरा कहा. उन्होंने आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2014 12:49 PM

पूर्व मॉडल केटी प्राइस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर धमाकेदार खुलासा किया है. केटी ने अपने पति कीरान हेलर के साथ अपनी दो पूर्व मित्रों का प्रेमसंबंध होने का दावा करते हुए उनपर जमकर बरसीं.

वेबसाइट ‘कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ के मुताबिक, केटी ट्विटर पर क्रिसी थॉमस और जेन पाउंटनी को भला-बूरा कहा. उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उन्हें धोखा दिया है.जिसके लिए केटी उन दोनों को कभी माफ नहीं करेंगी.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, ‘कुछ महीनों पहले क्रिसी थॉमस, हेलर के साथ स्कॉटलैंड गई थी और पूरी रात एकसाथ गुजारी थी.’

केटी ने पति जेन के बारे में लिखा, ‘मुझे उम्मीद है जेन से अब भी दोस्ती की चाह रखने वालों को यह मालूम हो गया होगा कि वह भरोसे के लायक नहीं है.इसलिए उनसे दूर रहें.

https://twitter.com/MissKatiePrice/statuses/491673660034646016

केटी अपने पांचवें और हेलर के दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. उन्होंने कहा, वे चुडै़लें हैं. मेरी नजरों में वे वेश्याएं हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि आगे की जिंदगी में उन्हें वैसा ही दुख मिलेगा, जैसा उन्होंने मुझे दिया है.

‘द सन’ समाचारपत्र के अनुसार, केटी ने बताया कि,"मैं उनका गला घोंट सकती हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं उनसे प्यार नहीं करती..मेरी जिंदगी दिल दहला देने वाली प्रतिक्रियाओं से भरी रही है और मैंने जिदगी में हमेशा बेहतरीन चीजें नहीं की हैं."

वेबसाइट ‘कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ के अनुसार, केटी पति द्वारा उनकी दो करीबी सहेलियों के साथ मिलकर की गई बेवफाई से टूट गई थीं, लेकिन वह स्वीकारती हैं कि वह यौन संबंधों की लत को लेकर चल रहे पति के इलाज में उनके साथ खड़ी रहेंगी.

केटी का मानना है कि उनकी दोनों सहेलियों ने विश्‍वासघात किया है. वे उन दोनों से कोई रिश्‍ता नहीं रखाना चाहती.