यौन उत्पीड़न पर शुरू ‘अहम” चर्चा का श्रेय ‘मीटू्” को: जूलियाना मूर

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री जूलियाना मूर यौन उत्पीड़न और अभद्र तरीके से छूने को लेकर चर्चा शुरू होने का श्रेय #MeToo अभियान को देती हैं. अभिनेत्री ने कहा कि वर्षों से महिलाओं से किसी भी तरह के अभद्र बर्ताव को बर्दाश्त करने की उम्मीद की जाती रही है.... उन्होंने कहा, ‘ हमने यह तय कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2019 10:07 AM

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री जूलियाना मूर यौन उत्पीड़न और अभद्र तरीके से छूने को लेकर चर्चा शुरू होने का श्रेय #MeToo अभियान को देती हैं. अभिनेत्री ने कहा कि वर्षों से महिलाओं से किसी भी तरह के अभद्र बर्ताव को बर्दाश्त करने की उम्मीद की जाती रही है.

उन्होंने कहा, ‘ हमने यह तय कर लिया है कि पुरुषों को कुछ चीजें करने की अनुमति हैं. यहां तक कि अगर कोई अनजान व्यक्ति मुलाकात के दौरान हाथ मिलाने के बदले चुंबन ले तो हमसे बर्दाश्त करने की उम्मीद ही की जाती थी. हमसे कहा जाता था कि यह चीजें तो बस दोस्ताना रवैया वाली हैं.”

48 वर्षीय मूर ने ‘टैटलर’ पत्रिका से कहा कि उन्हें यह कभी अच्छा नहीं लगता था. ‘‘मुझे याद है कि बचपन में मुझे ऐसी असहज स्थिति से गुजरना पड़ा था और मैं कुछ नहीं कह पाई थी. मैंने अपनी बहन को बताया था. वह भी ऐसी स्थिति का सामना कर चुकी थी. इसलिए मुझे लगता है कि आज जो खुल कर चर्चा हो रही है वह बहुत सही है.”

निर्माता निर्देशक बैर्ट फ्रैन्डलिक से विवाह करने वाले मूर का कहना है कि #MeToo जैसी बातचीत महत्वपूर्ण है.