आया बदलाव: अच्छा कारोबार करती हैं हॉलीवुड फिल्में

पटना : मोना सिनेमा के मैनेजर शरद गुप्ता हॉलीवुड फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता पर कहते हैं कि ये 30 साल से कम के यूथ में काफी पसंद की जा रही हैं. इसमें ध्यान देने की बात है कि पटना या बिहार के युवाओं को हॉलीवुड की क्लासिक फिल्में पसंद नहीं आती. उन्हें एक्शन और नयी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 16, 2019 9:44 AM

पटना : मोना सिनेमा के मैनेजर शरद गुप्ता हॉलीवुड फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता पर कहते हैं कि ये 30 साल से कम के यूथ में काफी पसंद की जा रही हैं. इसमें ध्यान देने की बात है कि पटना या बिहार के युवाओं को हॉलीवुड की क्लासिक फिल्में पसंद नहीं आती. उन्हें एक्शन और नयी तकनीक वाली फिल्में पसंद आती हैं. वह बताते हैं कि हमारे यहां वर्ष में हॉलीवुड की तीन से चार फिल्में लगती हैं जो कि अच्छा कारोबार करती हैं. सोशल मीडिया और इंटरनेट के कारण इस तरह की फिल्में लोकप्रिय हैं.

ऐसा ही कुछ मानना है पटना स्थित फन रिजेंट सिनेमा के डायरेक्टर सुमन सिन्हा का. वह कहते हैं कि आज के यूथ सिर्फ बिहार या इंडिया तक नहीं सोचते उनकी सोच ग्लोबल हो चुकी है. आज से 20 – 30 साल पहले तक लोगों के पास सूचनाओं के सीमित माध्यम होते थे लेकिन आज इंटरनेट ने बहुत कुछ बदल दिया है. बात पटना की करे तो हॉलीवुड की फिल्में अच्छा कारोबार कर रही हैं. हमारे यहां वर्ष में करीब पांच हॉलीवुड की फिल्में लगती हैं इनमें से चार काफी अच्छा कर जाती हैं. इनके दर्शक 32 वर्ष से कम आयु के होते हैं. हॉलीवुड की फिल्मों ने बिहार जैसे हिंदी प्रदेशों में अपना बाजार बना लिया है. इनकी अच्छी कहानी और बेहतरीन तकनीक युवा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

Next Article

Exit mobile version