लॉस एंजिल्स : विश्व के प्रतिष्ठित बाफ्टा (BAFTA) अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गयी है. हॉलीवुड की स्टार सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा ने म्युजिकल रोमांटिक ड्रामा ‘ए स्टार इज बॉर्न’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता है.
लंदन में ब्रिटिश अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) 2019 पुरस्कार समारोह में उन्हें बेस्ट ओरिजिनल म्युजिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस ग्रैमी अवॉर्ड को लेडी गागा ने दुनिया मिल जाने के समान बताया. यह अवॉर्ड मिलने के बाद गागा ने ट्वीट किया, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि हमने ‘ए स्टार इज बॉर्न’ के लिए बेस्ट ओरिजिनल म्युजिक पुरस्कार जीता है. मेरी इच्छा है कि मैं वहां होती. हमने संगीत पर एक फिल्म बनायी. यह मेरे लिए दुनिया मिल जाने जैसा है.’
संगीत पर बनी फिल्म ‘ए स्टार इज बॉर्न’ में लेडी गागा ने अभिनेता बैडली कूपर के साथ अभिनय का जलवा बिखेरा था.
