केविन स्पेसी ने युवक को गलत तरीके से छुने के मामले में खुद को बताया निर्दोष
नैनटकेट : अभिनेता केविन स्पेसी ने 2016 में 18 वर्षीय एक बसब्वॉय को गलत तरीके से छूने के मामले में सोमवार को खुद को निर्दोष बताया. इस आरोप के बाद ही स्पेसी के खिलाफ यौन दुराचार के मामलों की झड़ी लग गई थी और इसका उनके करियर पर काफी बुरा असर पड़ा था.... बॉस्टन के […]
नैनटकेट : अभिनेता केविन स्पेसी ने 2016 में 18 वर्षीय एक बसब्वॉय को गलत तरीके से छूने के मामले में सोमवार को खुद को निर्दोष बताया. इस आरोप के बाद ही स्पेसी के खिलाफ यौन दुराचार के मामलों की झड़ी लग गई थी और इसका उनके करियर पर काफी बुरा असर पड़ा था.
बॉस्टन के पूर्व टीवी प्रस्तोता हीथर अनरूह भी ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ के अभिनेता पर उनके बेटे के साथ नैनटकेट के मैसचुसेट्स रिसॉर्ट द्वीप स्थित एक बार में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया लगा चुके हैं.
नैनटकेट डिस्ट्रिक्ट अदालत के न्यायाधीश थोमस बैरट ने स्पेसी को उसके आरोपी और व्यक्ति के परिवार से दूर रहने को कहा है. स्पेसी चार मार्च को होने वाली अगली सुनवाई में पेश नहीं होंगे लेकिन फोन के जरिए मौजूद रहेंगे. अदालत से निकलते समय स्पेसी और उनके वकील ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
