जस्टिन बीबर ने एक बच्चे की जान बचाई

लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार जस्टिन बीबर थियो नाम के एक बच्चे और उसके परिवार के लिए हीरो बन गए हैं क्योंकि बीबर की वजह से थियो अपनी बीमारी से उबर रहा है. एस शोबिज की खबर के मुताबिक, 14 महीने के बच्चे का पिता एक पत्रिका का लेखक है. उसने बताया है कि कनाडाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2014 12:22 PM

लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार जस्टिन बीबर थियो नाम के एक बच्चे और उसके परिवार के लिए हीरो बन गए हैं क्योंकि बीबर की वजह से थियो अपनी बीमारी से उबर रहा है. एस शोबिज की खबर के मुताबिक, 14 महीने के बच्चे का पिता एक पत्रिका का लेखक है. उसने बताया है कि कनाडाई गायक के गाने की वजह से उसके बेटे थियो की जान कैसे बची.

थियो को एक लाईलाज बीमारी है और पता न चलने की वजह से वह इसकी गिरफ्त में आता गया. उसे खाने में काफी परेशानी होती है और जब वह सुबह उठता है तो काफी सुस्त रहता है. उसका वजन लगातार कम होता जा रहा है.बच्चे की आया एरीन ने बीबर का मशहूर गाना बेबी बजाया. गाना सुनते-सुनते बच्चा खाना खाने लगा और खुद भी गाना गाने लगा. यह सिलसिला जारी है.